बिलासपुर न्यूज : नड्डा के मंत्री बनते ही बिलासपुर जिला मुख्यालय पर जश्न का माहौल,आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण
सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार शाम को जश्न का माहौल रहा। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी के आगाज के साथ ही बिलासपुर के रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को केबिनेट में शामिल करने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका जश्न धूमधाम से मनाया। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही शुरू हुआ आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए एक-दूसरे को इसकी बधाई दी।
प्रधानमंत्री पद पर हैट्रिक के साथ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिलासपुर स्थित भाजपा कार्यालय को रंग-बिरंगी रोशनियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी का जश्न मनाने के लिए इस जिला के विधायक रणधीर शर्मा, जीतराम कटवाल व त्रिलोक जमवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग तथा जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान समेत कई पदाधिकारी जहां दिल्ली पहंुचे थे, वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए ।
शपथ ग्रहण समारोह शुरू होते ही आतिशबाजी और मिठाई खिलाने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे ही जेपी नड्डा ने केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की, कार्यकर्ताओं का जोश कई गुना बढ़ गया। मोदी सरकार-1 में स्वास्थ्य जैसा बड़ा और महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके नड्डा को फिर से केबिनेट में शामिल करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा को मोदी केबिनेेट में शामिल किया जाना इस छोटे से पर्वतीय राज्य, विशेष तौर पर बिलासपुर जिला के लिए गर्व की बात है। संगठन में हर दायित्व को बखूबी निभाने वाले जेपी नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आयुष्मान भारत जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की थीं।
बिलासपुर कोे एम्स जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान भी उनके प्रयासों से मिल पाया है। उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को भी उन्होंने बखूबी निभाया। उनके अध्यक्ष रहते भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, कार्यशैली और दूरदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जेपी नड्डा इस नई जिम्मेदारी को भी बेहतरीन ढंग से निभाकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना अहम योेगदान देंगे।