उत्तराखंड न्यूज : कल शाम पांच बजे बंद हो जाएगी बोटिंग के लिए आसन झील बंद
विकासनगर। आसन झील में पर्यटक रविवार शाम पांच बजे के बाद से बोटिंग का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। गढ़वाल मंडल विकास निगम के स्थानीय प्रबंधन की ओर से एक अक्तूबर तक के लिए बोटिंग बंद कर दी जाएगी। बरसात के मौसम में यमुना, आसन, टौंस नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ने पर बैराज झील में बोटिंग खतरे से खाली नहीं रहती है। इसलिए जल विद्युत निगम इस अवधि में झील में बोटिंग की इजाजत नहीं देता है।
बारिश से नदियों में सिल्ट और कूड़ा करकट बढ़ने पर जल विद्युत निगम को बैराज में फ्लैशिंग करानी पड़ती है। बैराज का पानी एकाएक निकालने के लिए खोले गए गेट से पानी का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में झील में कोई बोटिंग कर रहा होगा, तो पानी के प्रवाह से उसे खतरा पैदा हो सकता है। लिहाजा बरसात के दौरान झील में बोटिंग बंद कर दी जाती है।
विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी
आसन झील में प्रवासी और स्थानीय परिंदों के प्रवास के चलते जीएमवीएन स्टीमर ओर अन्य मशीन बोट नहीं चला पाता, लेकिन पर्यटकों को झील के निश्चित दायरे में पैडल बोट चलाने की अनुमति होती है। इसे बरसात में बंद कर दिया जाता है। रविवार शाम पांच बजे से झील में बोटिंग बंद हो जाएगी।
वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट
15 अक्टूबर तक आसन कंजर्वेशन रिसोर्ट आने वाले पर्यटक कॉटेज में ठहरने और खाने-पीने का ही आनंद ले पाएंगे। बोटिंग की सुविधा बंद होने से यहां पर्यटकों की आमद भी कमी होने की आशंका है। इससे गढ़वाल मंडल विकास निगम की आय भी प्रभावित होगी।
सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार
बोटिंग से गढ़वाल मंडल विकास निगम को अच्छी खासी आय प्राप्त हो जाती है। लेकिन साढ़े तीन माह तक बोटिंग बंद रहने से पर्यटकों की संख्या में भी कमी आ जाती है। इससे आय पर भी प्रभाव पड़ता है।