कोविड से उबरने के बाद : जेल में आज फिर बिगड़ी आसाराम बापू की तबीयत, एम्स जाने से किया इंकार, आयुर्वेद चिकित्सक ने दी दवाएं
जोधपुर। कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके कथा वाचक आसाराम बापू का ऑक्सीजन लेवल रविवार को एक बार फिर घट गया। जेल से उन्हें एक बार फिर AIIMS ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन आसाराम ने वहां जाने से मना कर दिया। इसके बाद आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से एक डॉक्टर को बुलाया गया। अब जेल में ही उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।
कोरोना से ठीक होने पर दो दिन पहले आसाराम को AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया था। जोधपुर जेल में रविवार सुबह उनका ऑक्सीजन लेवल घटकर 92 हो गया। इसके बाद जेल में ही उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया। जेल अधिकारियों ने उसे AIIMS ले जाने की बात कही, लेकिन आसाराम ने सिर्फ आयुर्वेदिक इलाज लेने की बात कही। इसके बाद जेल प्रशासन ने करवड़ की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के डॉ. अरुण त्यागी को बुलाया। उन्होंने आसाराम की जांच करके कुछ दवाइयां दीं। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है।
डॉ. त्यागी के अनुसार कोविड के कारण आसाराम को कुछ दिक्कतें है। इलाज के लिए कुछ जांचें जरूरी हैं। ये जांचें अस्पताल में ही हो सकती है, इसलिए AIIMS या MDM अस्पताल जाने की सलाह दी गई है। इसके बाद ही आयुर्वेदिक इलाज शुरू किया जा सकता है। उन्हें प्रोस्टेट की समस्या पहले थी, जो अब और बढ़ गई है।