बद्दी (हिमाचल) : एएसपी बद्दी व तहसीलदार नालागढ़ ने किया जैनएक्स ट्रेडिंग कंपनी का शुभारंभ

बद्दी। साईं रोड पर लाज धर्मकांटा के समीप बिलांवाली लवाणा में जैनएक्स ट्रेडिंग कंपनी का शुभारंभ एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार व तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने फीता काटकर किया। एएसपी नरेंद्र कुमार व तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कंपनी प्रबंधन व खन्ना परिवार को शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं।


जैनएक्स टे्रडिंग कंपनी क्लीनिंग के हाईजैनिक प्रोडक्टस के अलावा टीशू पेपर, टॉयलेट पेपर, किचन टॉवल आदि उत्पादों की ट्रेडिंग करेगी। कंपनी के एमडी रोहित खन्ना ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच साफ सफाई इस भयानक मौत से बचने का सबसे आसान तरीका है। अगर हम अपने घर, बाथरूम, किचन आदि की सही तरीके और हाईजैनिक प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं तो हम सुरक्षित रह सकते हैं।

बद्दी (हिमाचल) : बच्चों को बताया प्री व्यवसायिक शिक्षा का महत्व


रोहित ने कहा कि बाजार में ऐसे हजारों प्रोडक्टस हैं लेकिन जैनएक्स जिन प्रोडक्टस की ट्रेडिंग करेगी वह उम्दा व हाईजैनिक हैं। इस मौके पर एएसपी नरेंद्र कुमा के साथ तहसीलदार ऋषव शर्मा, डाईवर्सी क्लीनिंग प्रोडक्टस की सीनियर टीम के सिमरन सिंह, राहुल कुमार व जैनएक्स ट्रैडिंग के रोहित खन्ना समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में चुनी गई जिला सीनियर क्रिकेट टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *