सोलन ब्रेकिंग : रात को किराये के कमरे में बेटे के साथ खाया खाना और फिर…

सोलन। बसाल गांव के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। उसे आनन फानन में जोनल चिकित्सालय लाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पेस्टमार्टम के बाद उसके बिसरे को जांच के लिए जुन्गा की एफएसएल लैब भेजा है।


एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने को सूचना मिली कि गाँव बसाल से एक व्यक्ति को फंदा लगाने के कारण उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाया गया है जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है । इस सूचना पर थाना सदर सोलन की पुलिस टीम तुरंत क्षेत्रिय अस्पताल सोलन पहुंची जहाँ पर आपातकालीन कक्ष के बाहर एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर मृत पड़ा था तथा उसके पास उसके परिजन व रिश्तेदार मौजूद थे । परिजनों से तस्दीक करने पर मृत व्यक्ति का नाम व पता देवेन्द्र कुमार निवासी गाँव पैणकुफर डाकखाना पपरोली, राजगढ़ जिला सिरमौर बताया गया।

45 वर्षीय देवेंद्र के परिजनों के मुताबिक वह अपने बेटे के साथ पिछले चार वर्षों से बसाल में कमरा किराये पर लेकर रह रहा था। पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव का उसके परिजनों व अन्य लोगों के समक्ष गहनता से निरीक्षण किया जो निरीक्षण के दौरान उसके गले में फंदे का निशान पाया गया परन्तु इसके अतिरिक्त शरीर के अन्य हिस्सों में किसी भी प्रकार के चोट अथवा खरोंच के निशान नहीं पाये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


जांच के दौरान मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य गवाहों के बयान लेखबद्ध किये गये जिसके अनुसार पाया गया कि मृतक देवेन्द्र कुमार अपने बेटे के साथ गांव बसाल में पिछले चार सालों से एक किराये के कमरा में रहता था। वह जियो कम्पनी में काम करता था। 21 अक्टूबर को मृतक समय करीब 10.30 बजे रात वापिस अपने कमरा में आया । उसके उपरान्त पिता पुत्र ने खाना खाया। उसके बाद मृतक का बेटा कमरा के रसोई घर में सो गया व मृतक कमरे में सोने चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

22 अक्टूबर की सुबह करीब 8.00 बजे प्रात: देवेंद्र के बेटे को उसकी मां का फोन आया। उन्होंने बताया कि उसकी बहन की फीस देनी है तुम्हारे पापा फोन नहीं उठा रहे है उनसे बात करवा दो। जिस पर मृतक के बेटे ने रसोई घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की परन्तु दरवाजा बाहर से बन्द था। जब मृतक के बेटे ने कमरे में देखा तो अन्दर देवेंद्र छत पर लगे लोहे के कुण्डे से लेडीज कमीज से फंदा लगाकर लटका हुआ था। जिस पर मृतक के बेटे व उसके पड़ोसी ने देवेन्द्र कुमार को फंदे से नीचे उतारा तथा तुरंत उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल लाये जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।


जाँच के दौरान पुलिस टीम द्वारा मौका पर जाकर भी मौका का गहनता से निरीक्षण किया तथा मौका पर पड़े लेडीज कमीज जिससे मृतक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी को कब्जा पुलिस में लिया गया । मौका पर कोई भी सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है । समस्त क़ानूनी औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात मृतक के शव का क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक के विसरा अन्य भौतिक साक्ष्यों को कब्जा पुलिस में लिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक देवेन्द्र कुमार के शव को अंतिम दाह संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौपा गया । अभी तक की जांच पर पाया गया है कि मृतक कुछ समय से किसी कारण से मानसिक परेशान चल रहा था। मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर परिजनों ने किसी प्रकार का संदेह जारी नहीं किया है। पोसटर्माटम के बाद शव के बिसरे को जांच के लिए फारेंसिक लैब जुन्गा शिमला भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *