हल्द्वानी…बिग ब्रेकिंग : वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, बिजली बंद करके सिपाही के हाथ में दांत से काट कर आरोपी छुड़ाया, टीम से धक्का मुक्की

हल्द्वानी। धमोला गांव में आबकारी अधिनयम के एक मामले के वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची कालाढूंगी पुलिस टीम पर देर रात को बिजली बंद करके ग्राामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की की गई, उन्हें गालियां दी गई और पकड़े गए वारंटी को पुलिस कर्मी के हाथों में दांत से काट कर छुड़ाकर भाग दिया गया। बाद में कालाढूंगी थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भागे वारंटी की तलाश शुरू की गइ लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस टीम की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।


मिल रही जानकारी के अनुसार धमोला के मझेड़ा गांव के ईसाई फार्म में रहने वाला में रहने वाले मली रोशन मसीह के खिलाफ 2016 के आबकारी अधिनियम के एक मामले में वारंट जारी किया है। कल रात लगभग साढ़े दस बजे के आसपास कालढूंगी थाने में तैनात उप निरीक्षक हरजीत सिंह कांस्टेबल मिथुन कुमार के साथ वांरटी को पकड़ने के लिए धमोला जा रहे थे। रास्ते में उन्हें उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह राणा व कांस्टेबल गुरजिंदर सिंह भी मिल गए जो सरकारी वाहन में रात्रि गश्त पर निकले थे। अब दोनों टीमें मिलकर वारंटी की तलाश में धमोला के लिए कूच कर गई।


पुलिस टीम को वारंटी मली रोशन मसीह उर्फ मती अपने घर पर मौजूद मिला । कालाढूंगी थाने में उप निरीक्षक हरजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि उन्होंने मली रोयान मसीह को कोर्ट का वारंट दिखाया और गिरफ्तारी देते हुए साथ थाने चलने के लिए कहा। इस पर रोशन तुरन्त भागकर अपने घर के अन्दर छिप गया । इस पर पुलिस टीम ने घर में घुसकर उसे तलाशा और बाहर निकाल का लाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

तब तक रात के पौने 11 बज चुके थे। इसी बीच स्व्पयं को रोशन मसीह की पत्नी बता रही एक महिला व रोशना का भाई सन्नी वहां आ गए। आरोप है कि महिला ने पुलिस टीम से कहा कि तुम लोग मेरे पति को यहां से कैसे ले जाओगे। अपने पक्ष में पत्नी व भाई को आया देख रोशन मसीह भी आक्रामक हो गया। उसने पुलिस की पकड़ से छूटने के लिए टठीम के साथ गाली गुब्तार व धक्का मुक्की शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

यही नहीं उसे देख उसकी पत्नी व भाई भी पुलिस के साथ हाथा पाई करने लगे। मौके पर शोर शराबा सुनकर कुछ अन्य व्यक्ति भी आ गये । आरोप है कि ये लोग भी पुलिस टीम को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। तभी एसआई हरजीत सिंह ने रोशन के पक्ष में भीड़ बढती देख कालाढूंगी थानाध्यक्ष को मोबाइल पर घटनाक्रम से अवगत कराया।

उन्हें ऐसा करते हुए भीड़ में से कई लोगों ने देखा। फिर क्या था लोग आक्रामक हो गए और उन्होंने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की तेज कर दी। वे लोग लाइट बंद करने के लिए भी एक दूसरे से कह रहे थे। सभी पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। अचानक किसी ने घर की बिजली बंद कर दी।

फिर क्या था वहां जमे लोग अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस पर टूट पड़े। इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने रोशन मसीह का हाथ पकड़े कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह राणा की बायीं कलाई पर दांत से काट लिया। इससे राधा की पकड़ रोशन मसीह पर कम हुई और वह मौके का फायदा उठाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोका तो ग्रामीणों ने एसआई हरजीत व कास्टेबल मिथुन कुमार की वर्दी पकड़ कर उन्हें पीछे धक्का दिया और रोशन मसीह को मौके से भगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

तब तक थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर मौक्के पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने वहां उपस्थित लोगों से रोशन मसीह के बारे में पता किया लेकिन किसी ने भी उसके छिपने के ठिकाने के बारे में नहीं बताया। इसके बाद पुलिस टीम खली हाथ मौके से लौट आई। थाने में पहुंच कर एसआई हरजीत सिंह ने रोशन मसीह व उसके भाई के खिलाफ आईपीसी की 186, 224,225, 332,353, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कराया। तब तक रात के 12 बज चुके थे। पुलिस ने फिलहाल रोशन व उसके भाई सन्नी के खिलाफ नामजद केस दायर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *