कोेलकाता… #दुस्साहस : बांग्लादेशी तस्कर सीढ़ी बनाकर कर रहे घुसपैठ, दो तस्करों को बीएसएफ ने किया ढेर
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से लगी बांग्लादेश की सीमा पर तस्करों ने लोहे के रोड और बांस के डंडों से सीढ़ी बनाई है। इन सीढ़ियों से वह भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। जब बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने जवानों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने दो तस्करों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां से गोतस्करी की जाती है। पश्चिम बंगाल में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पहले ही राज्य में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने को लेकर विवाद जारी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले हैं और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI