हल्द्वानी ब्रेकिंग : मानसिक विकलांग युवती के सामुहिक दुष्कर्म करने वाले आटो चालक और पिकअप चालक गिरफ्तार
हल्द्वानी।मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बस वर्षीय मानसिक बीमार युवती को बहला फुसला कर आटो में मंडी ले जाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले युवकों को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बीस वर्षीय मानसिक रूप से बीमार युवती 26 नवंबर की शाम अपने घर से निकल कर रास्ता भटक गई। वह भटकते हुए आरेटीओ रोड पहुंच गई। यहां उसे आटो रिक्शा चालक वनभूलपुरा निवासी 29 वर्षीय रवि साहू मिला।
जो उससे थोड़ी देर की बातचीत में ही समझ गया कि युवती मानसिक रूप से बीमार है। इसके बाद वह उसे घर छोड़ने के बहाने आटो में बिठाकर नई मंडी ले गया। जहां उसने अपने दोस्त पिकअप चालक मूल रूप से यूपी के फतेहपुर निवासी और वर्तमान में धान मिल रोड का रहने वाला लवलेश को भी बुला लिया।
दोनों ने मिलकर युवकी के साथ सामुहिक दुष्कर्म को अंजम दिया और रात में ही उसे सड़क पर छोड़ कर दोनों फरार हो गए।
युवती पूरी रात सड़क पर ही पड़ी रही। सुबह युवती को उसके परिजनों ने ढूंढा और मुखानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया और दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि के बाद पुलिस ने युवती के बयानों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की शिनाख्त की और फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को कल शाम के अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने दुष्कर्म में प्रयुक्त आटो को भी सीज कर लिया है।