नालागढ़… जागरूकता कैंप: ग्राम पंचायत मस्तानपूरा में अवेयरनेस कैम्प का किया गयाआयोजन

नालागढ़ । गुरदयाल दयाली नालागढ़ के तहत हिमाचल प्रदेश काम कर बोर्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत मस्तानपूरा के प्रधान छोटु राम, उप प्रधान मखन सिंह ,पंचायत सचिव राधे श्याम, और अन्य वार्ड मेंबर और कामगार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर अजैव सिंह नायर और अंजू वाला मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत मस्तानपूरा में आयोजित इस कैंप में लगभग 120 लोगों ने भाग लिया जिसमें विवाह हेतु सहायता, शिक्षा हेतु सहायता, पेंशन सुविधा, विकलांगता पेंशन सुविधा ,अंतिम संस्कार हेतु सहायता ,मृत्यु सहायता ,बेटी के जन्म पर उपहार योजना, मानसिक रूप में मंद अपने बच्चे के लिए योजना ,विधवा पेंशन योजना ,हॉस्टल सुविधा योजना , मनरेगा कामगार व मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड शिमला मे पंजीकरण कैसे करवाया जाये उसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।
यह कैंप पूरे हिमाचल प्रदेश में करवाया जा रहा हैं जिनमें जिला सोलन की समस्त जनता से अनुरोध है कि वह अपनी पंचायत में हो रहे कैंप में अधिक से अधिक भाग ले ताकि विभाग द्वारा चलाईं जा रही स्कीमों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके,ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की सुविधाएं लोगों को मिल सके, जिला समन्वयक अजैब सिंह नायर भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : अव्यवस्थाओं का शिकार होकर रह गई कांग्रेस द्वारा आयोजित स्वास्थ्यमंत्री की पत्रकारवार्ता, क्या कहा सुनाई ही नहीं पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *