सितारगंज…#जागरूकता : मतदान करें, मजबूत लोकतंत्र बनाएं, छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मताधिकार के महत्व की जानकारी दी।

इस दौरान मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाताओं से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मताधिकार के प्रयोग करने का आह्वान किया गया। राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. सुनीता उपाध्याय ने किया।

उन्होंने कहा कि मतदाता मजबूत लोकतंत्र की नींव है। मताधिकार संविधान में आमजन को मिला सबसे बड़ा अधिकार है। इसी के दम पर लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो सकती है। आम मतदाताओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने सिसौना गांव पहुंचकर ग्रामीणों को स्लोगन व नारों के माध्यम से जागरूक किया।

साथ ही शत-प्रतिशत मताधिकार सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर केंपस एम्बेसडर डॉ वंदना बंसल, डॉ चारू चंद्र उप्रेती, डॉ रजविंदर कौर, डीके तिवारी, संजय कुमार, रमेश कर्नाटक, राजेंद्र, केंपस एम्बेसडर छात्र नीतीश सिंह, कैंपस एंबेसडर छात्रा आयुषी सक्सेना, मेघा, विक्रांत विकास कुमार, जयंत विश्वास, मनदीप कौर, मीरा गोस्वामी, स्वाति बोरा, संदीप, शोएब आदि मौजूद थे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *