नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जागरुकता कार्यशाला
अल्मोड़ा ।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा दिनांक-14.03.2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में POSH अधिनियम) पर अध्यापकगण व छात्र/ छात्राओं की कार्यशाला आयोजित की गई।
व उक्त अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तार से उपस्थित अध्यापकगण तथा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया।
दिनांक 11.03.2024 से 18.03.2024 तक “नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह” के अनुक्रम में नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015, नशे के दुष्प्रभाव आदि के विषय में भी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा जानकारी दी गई।
शिविर में अध्यापकगण व पैरा लीगल वालियंटर भावना तिवारी उपस्थित रही।