ब्रेकिंग न्यूज : बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, कल खुलेंगे कपाट

रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली गुरुवार को केदारनाथ पहुंच गई। सरकार की ओर से डोली के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई। पूरी केदारपुरी बम बम भोले, जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान रही।

भगवान केदारनाथ की डोली अपने तीसरे और अंतिम पड़ाव में केदारनाथ पहुंच गई। गुरुवार सुबह 8.30 बजे डोली को लेकर बड़ी संख्या में भक्त गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। रास्ते में डोली का श्रद्धालुओं और स्थानीय भक्तों ने स्वागत किया। जैसे ही डोली बेस कैंप पहुंची तो भक्त भाव-विभोर हो गए।


तय मुहूर्त के अनुसार विधि-विधान और धार्मिक परंपरा के अनुसार केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूधारियों के साथ स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट खोले जाएंगे।

प्रशासन की मौजूदगी में मुख्य द्वार का ताला खोला जाएगा। इसके बाद गर्भ गृह का द्वार खोला जाएगा। गर्भ गृह में रावल और मुख्य पुजारी पूजा अर्चना करेंगे।

इसके साथ ही मंदिर में भक्त बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। पहले दिन कपाट खुलने से लेकर शाम पांच बजे तक भक्त दर्शन कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में हुई शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, डाॅ. मल्लिका नड्डा भी उपस्थित रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *