शादी का झांसा देकर ‘बाबा’ खेलता रहा लिंग परिवर्तन करने वाली महिला से
अहमदाबाद। शहर में एक बार फिर धर्मगुरु गंभीर आरोपों ने धर्मप्रेकियों को हिला कर रख दिया। सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय एक साधु, गोविंदगिरी पर गुजरात की सेक्स चेंज सर्जरी करवा चुकी महिला ने यौन शोषण और ठगी का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला का दावा है कि साधु ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे धोखा देकर पैसे ठग लिए। बाबा की अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई हैं।
महिला ने बताया कि वह गोविंदगिरी को काफी समय से जानती थी और दोनों के बीच काफी नजदीकी थी। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वे साथ में घूमते-फिरते और एक-दूसरे को प्यार जताते दिख रहे हैं। हालांकि, महिला का आरोप है कि साधु ने उसके साथ विश्वासघात किया और उसे धोखा दिया।
महिला ने बापोड पुलिस स्टेशन में साधु गोविंदगिरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साधु गोविंदगिरी ने अपने बचाव में कहा कि दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध थे और महिला के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश है।