हल्द्वानी न्यूज : बाबा नीब करौरी महाराज की फिल्म का पोस्टर अकबरपुर में उनके मूल आवास पर किया लोकार्पित
हल्द्वानी। निर्माता टीम शरद और कनक चंद ने बाबा नीब करौरी महाराज जी के ज्येष्ठ पुत्र अनेग सिंह शर्मा और बाबा जी के पोते डॉ. धनन्जय शर्मा से अनुमति लेकर अकबरपुर बाबा जी के जन्मस्थल उनके घर पहुंचे। और उस पावन स्थल के दर्शन किए। फिर बाबा नीब करौरी मंदिर अकबरपुर में फ़िल्म पोस्टर को बाबा नीब करौरी महाराज जी की प्रतिमा के सम्मुख समर्पित किया।
निर्माता /निर्देशक/कहानीकार शरद सिंह ठाकुर और निर्माता कहानीकार एवं बाबा जी की भक्त हल्द्वानी की कनक चंद द्वारा विश्व के महान संत और हनुमान जी के अवतार बाबा नीब करौरी महाराज जी के जीवन पर बाबा जी की प्रेरणा से पहली बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है।
इसी सन्दर्भ में दोनों निर्माताओं ने फीचर फिल्म के शरद सिंह ठाकुर ने कहा कि बाबा नीब करौली महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म देखकर श्रद्धालु भक्तजन और समस्त विश्व बाबा के जीवन दर्शन कर उनकी लीलाओं और महानता को जान पाएगा। फ़िल्म को बचपन से लेकर बाबा जी के वृंदावन में समाधि लेने तक फिल्माया जाएगा और फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों पर की जाएगी।
कनक चंद्र ने कहा कि बाबा जी कलयुग के भगवान हैं जो सभी भक्तजनो के कष्टों को दूर करते हैं। और अभी सभी बाबा जी के भक्त व श्रद्धालुओं के परिवार और समाज का हर व्यक्ति फ़िल्म के पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि महागुरु बाबा जी की फ़िल्म निर्माण का सौभाग्य निर्देशक शरद सिंह ठाकुर के साथ प्राप्त हुआ है।
फ़िल्म की कहानी संयुक्त रूप से शरद सिंह ठाकुर और कनक चंद द्वारा लिखी गई है तो संयुक्त रूप से फिल्म की पटकथा और संवाद शरद सिंह ठाकुर और डॉ. कविता रायजादा द्वारा लिखे गए हैं।
फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अमेरिका के ग्रेमी अवॉर्ड नॉमिनी जय उत्तल है तो वही गीतों को अपने सुरेले संगीत से भारत के प्रसिद्ध संगीतकार संगीत आसिफ अली चंदवानी ने सजाया है।
नीब करौली महाराज की यह फ़िल्म उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, भक्तजनों व शुभचिंतकों के सहयोग और आशीर्वाद से निर्मित की जा रही है। इस अवसर पर मंदिर में भक्तजन और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।।
बाबा नीब करौरी महाराज के पोते डॉ. धनन्जय शर्मा ने अपनी और अपने पिता की ओर से निर्माता टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा जी के जीवन पर फ़िल्म बनने से उनको अति हर्ष की अनुभूति हो रही है। यह फ़िल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है इसलिए उनको भरोसा है कि बेहतरीन फिल्मांकन होगा। उन्होंने कहा कि शरद सिंह ठाकुर और कनक चंद का यह उत्तम और सराहनीय कदम है कि उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज के सभी प्रमुख तीर्थधामों में अपनी टीम सदस्यों के साथ जाकर फ़िल्म का पहला पोस्टर सार्वजनिक किया। सभी से आशीर्वाद और सहयोग इससे इनको मिलेगा।