बद्दी… जागरूकता शिविर:हरिपुर संडोली व पंचायत गुल्लरवाला विकास खंड नालागढ़ में अवेयरनेस कैम्प का किया गया आयोजन
बद्दी । हिमाचल प्रदेश कल्याण बोर्ड व विकास खण्ड नालागढ़ द्वारा ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के प्रधान बेबी रानी कुमार , उप प्रधान सुनीता
,पंचायत सचिव कंचन व GRS रमा कुमारी व पंचायत गुल्लरवाला के प्रधान गुरमीत कौर उप प्रधान पम्मी राम अन्य वार्ड मेंबर और व कामगार कल्याण बोर्ड बद्दी से रमन कुमार व कोऑर्डिनेटर अजैब सिंह नायर , चेतन शरमा मौजूद रहे ।
ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली पंचायत गुल्लरवाला विकास खंड नालागढ़ में आयोजित इस कैंप में लगभग 120 लोगों ने भाग लिया।
जिसमें , शिक्षा हेतु सहायता, 1. प्रथम क्लास से आठवीं तक स्तर तक 8400 राशि प्रत्येक वर्ष ,2.नौवीं से 10+2 स्तर तक 12000 राशि प्रत्येक वर्ष ,3.बी.ए./ बी.एस. सी 3600 राशि प्रत्येक वर्ष, 4. कला/वाणिज्यिक/विज्ञान 60000 राशि प्रत्येक वर्ष,5.डिप्लोमा 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 48000 राशि प्रत्येक वर्ष , 6. पौलिटेनिक्नक डिप्लोमा 3 वर्ष 60000 प्रत्येक वर्ष राशि 7. व्यवसायिक जैसे मेडिकल इंजीनियरिंग इत्यादि पी.एच.डी 1 लाख 20 हजार प्रत्येक वर्ष बच्चे के लिए योजना ,होस्टल सुविधा योजना 15000 से लेकर 20000 तक लाभ, योजना के बारे में जानकारी दी ।
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड शिमला मे पंजीकरण कैसे करवाया जाये उसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई
यह कैंप पूरे हिमाचल प्रदेश में करवाया जा रहा हैं जिनमें जिला सोलन की समस्त जनता से अनुरोध है कि वह अपनी पंचायत में हो रहे कैंप में अधिक से अधिक भाग ले ताकि विभाग द्वारा चलाईं जा रही स्कीमों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की सुविधाएं लोगों को मिल सके, जिला समन्वयक अजैब सिंह नायर।