बद्दी… आयोजन: 73वे गणतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालय ग्राम पंचायत हरीपुर संडोली में किया गया ध्वजारोहण

इस समारोह में प्रधान ग्राम पंचायत देवी रानी उप प्रधान श्याम लाल वार्ड पंच श्यामलाल सुरेंद्र सिंह विक्की देवराम पिंडी प्रधान रामेश्वर दास पूर्व चेयरमैन नगर परिषद बद्दी चौधरी मदन लाल पार्षद सुरजीत सिंह अजय चौधरी वरयाम सिंह नंबरदार बीरबल दास माननीय ग्रामवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत वासियों हिमाचल वासियों प्रदेशवासियों को इस शुभ दिन की बधाई दी और भारतवर्ष को आजाद कराने वाले कांग्रेश के महान नेताओं को याद किया और उनको नमन किया जिनके कारण भारतवर्ष को यह दिन शिव हुआ और सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू का धन्यवाद किया और उनको नमन किया जिन्होंने इस विशाल देश को एकत्रित करने और चलाने के लिए ढांचागत नीति तैयार की और इस संविधान ड्राफ्ट कमिटी का चेयरमैन बाबासाहेब अंबेडकर को बनाने का निर्णय किया,ताकि भारतवर्ष के सब धर्मों सब भाषाओं भिन्न भिन्न होने के कारण भी एक सूत्र में पिरोए जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

सभी के अधिकारों की रक्षा सभी की ड्यूटी और सभी को कानून क्या-क्या संरक्षण मिले उन सब बातों को इस संविधान में पिरोने का काम किया और भारतवर्ष को नई दिशा देने का काम किया इसके लिए कांग्रेस के उन महान नेताओं को शत शत नमन और उनका धन्यवाद किया गया। जिन्होंने इस विशाल देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था बेरोजगारी भूखमरी सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर आज के भारत का निर्माण किया उन नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *