बद्दी… खुशखबरी : शिवांश ने एआईएसएसईई की परीक्षा को किया पास,अपने माता-पिता व गुरुओं का बढ़ाया मान

बीबीएन । बिलासपुर के गांव हटवार के शिवांश भारद्वाज ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) को क्रैक किया है। शिवांश , जिनके पिता बद्दी में कार्यरत है, ने चंडीगढ़ सेक्टर 40 के कोचिंग सेंटर ,अभ्यासम करियर अकादमी में एआईएसएसईई की कोचिंग ली।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

अकादमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सोनी ने बताया कि अकादमी छात्रों को कंपीटिटिव एग्जामिनेशन क्रैक करने के लिए इंटीग्रेटेड फाउंडेशन प्रोग्राम ऑफर करती है। 2021 में अकादमी से शौर्य ने भी एआईएसएसईई पास किया था और 2020 में अग्रिम यादव की राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून में सिलेक्शन हुई थी, सुनील ने बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *