आंदोलन खत्म…#बागेश्वर : जिला पंचायत के कांग्रेसी सदस्यों का 75 दिन पुराना आंदोलन समाप्त, बोले- परिवार का मामला, मिल बैठकर सुलझा लिया, कल जिपं की होगी बैठक
बागेश्वर। जिला पंचायत परिसर में पिछले 75 दिनों से चल रहा धरना जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के आमरण अनशन पर बैठने के पहले ही दिन समाप्त हो गया। आज जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी विनीत कुमार, सीडीओ डीडी पंत मौके पर पहुंचे और लंबी बातचीत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने ऐलान किया कि सभी वार्डों को विकास कार्यों के लिए समान रूप से बजट आवंटित किया जाएगा।
उनके इस आश्वासन के बाद नाराज कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों ने अपा 75 दिन पुराना आंदोलन समाप्त करने का ऐलन किया। अब कल जिला पंचायत के सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी। गौरतलब है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम अध्यक्ष बसंती देव पर बजट आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए धरने पर जा बैठे थे।
राजनीति…#भीमताल : इस बार दलबदलू प्रत्याशियों को सबक सिखाए जनता— राम सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बाद में मीडिया से कहा कि यह हमारे परिवार का आपसी मामला था। जब पत्रकारों ने पूछा कि परिवार में ही बात सुनने और सुनाने में 74 दिन कैसे लग गए तो उन्हें जवाब नहीं सूझा। उन्होंने बार बार एक ही बात कही कि यह परिवार का मामला था।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI