बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा के बास्ती गांव में अतिवृष्टि ने मचाया कोहराम, जमीन, खेत, पुल, घराट बहे

बागेश्वर। यहां की कांडा तहसील के बास्ती गांव में बीती रात्रि अतिवृष्टि होने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि गांव से जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन इससे आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की लगभग 50 नाली कृषि भूमि और घराट के साथ नहर व पगडंडियां बह गई। बताया जा रहा है कि अतिवृष्टि के बाद आई बाढ़ से एक मोटर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन तहसील प्रशासन गांव की ओर बचाव कार्यों के लिए रवाना हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि लगभग दो बजे कांडा तहसील के सुदूर बास्ती गांव में अतिवृष्टि होने से गांव के गधेरे में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में गधेरे के किनारे खड़े पेडत्र उखड़ गए और पानी ने अपना रूख बदल लिया। इसने गांव में भी तबाही मचाते हुए गांव के दान सिंह, मोहन सिंह, पान सिंह, जोगा सिंह, हीरा सिंह, रमेश सिंह व बबलू मेहरा आदि के खेतों की करीब 50 नाली कृषि भूमि को तबाह कर दिया।

बागेश्वर ब्रेकिंग : धरने पर नहीं बैठे मिले कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्य तो जितने मुंह उतनी बातें, पर अपने ही बयान में उलझ गईं बसंती देव, यह थी वजह

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

गधेरे की गड़गड़ाहट सुनकर लोग रात में नींद से जा गए और खतरे को भांप कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गए। ग्राम प्रधान केदार सिंह महर ने घटना की सूचना कांडा तहसील प्रशासन को दी है। उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी की ओर से बताया गया है कि राजस्व विभाग की टीम गांव की ओर रवाना हो गई है। गांव में जन और पशुहानि की सूचना नहीं है। ग्राम प्रधान के अनुसार एक मोटर पुल इस बाढ़ में बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

काशीपुर ब्रेकिंग : कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर युवती से दुष्कर्म और फिर जबरन शादी, मां बेटे पर केस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *