बागेश्वर न्यूज़ : डीएम ने बृजवाल को बनाया प्रभारी सीएमएस, बृजवाल ने किया इंकार
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्रभारी सीएमएस एसएन त्रिपाठी के मान मनोबल करने पर उन्हें सीएमएस पद से कार्यमुक्त करते हुए एसएमओ डा. एलएस बृजवाल को प्रभारी सीएमएस के पद पर तैनात किया परंतु डा. बृजवाल ने भी यह पद लेने से इंकार कर दिया। जिससे यह पद डा. एसएन त्रिपाठी के पास ही है।
डा. बृजवाल ने यह पद लेने से इंकार कर दिया है। जिला चिकित्सालय में लंबे समय से सीएमएस का पद रिक्त है जिस कारण इसे नेत्र सर्जन डा. एसएन त्रिपाठी को सोंपा गया। डा. त्रिपाठी स्वास्थ्य के कारण व सीएमएस रहते हुए नेत्र रोगियों को सेवा प्रदान न करने के कारण सीएमएस का पद अन्य को सौंपने की मांग करते रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने गत दिनों इस पद पर डा. बृजवाल को तैनात किया परंतु वे भी सीएमएस के पद में बैठने में असमर्थता जाहिर कर चुके हैं जिससे जिला चिकित्सालय को स्थायी तैनाती मिलना मुश्किल हो गया है। बता दें कि जिला चिकित्सालय में सीएमएस का पद तीन साल से रिक्त चल रहा है तथा चीफ फार्मेसिस्ट के तीन पदों के सापेक्ष एक भी चीफ फार्मेसिस्ट नहीं है।