हमलावर हुई कांग्रेस @ बागेश्वर : पूर्व विधायक फर्सवाण डीएम कार्यालय पर एक दिन के उपवास पर बैठे

बागेश्वर। विधानसभा चुनाव करीब आते ही जिले में राजनीतीक हलचल तेज हो गई हैं। एक ओर भाजपा का बूथ सत्यापन अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पुरजोर तरीके से सरकार को घेरने की कोशिश में लगी है। एक ओर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पिछले 54 दिनों से जिला पंचायत परिसर में बजट आवंटन में अनियमिता को लेकर धरने में बैठे हुए हैं। तो वहीं आज पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन में एकदिवासीय उपवास पर बैठ गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


54 दिन से चल रहें जिला पंचायत सदस्यों के धरने ने आज उस वक़्त नया मोड ले लिया ज़ब पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण दल बल के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर उपवास में बैठ गये। उससे पहले आज जिले के तीन ब्लॉकों से बढ़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता बागेश्वर जिला मुख्यालय पहुंचे।

विधानसभा कूच @ देहरादून : पुलिस ने रिस्पना पर रोका तो उक्रांद का ने वहीं कर दिया धरना प्रदर्शन, पुलिस से तीखी नोंक झोंक

कार्यकर्त्ताओं ने विधायक फर्स्वाण के नेतृत्व में गोमती पुल से डीएम कार्यालय तक ढ़ोल नगाड़ो के साथ पद यात्रा निकाली। डीएम परिसर में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने प्रशासन से मांग की है कि धरने में बैठे सदस्यों की मांगें सुनी जाय और जल्द से जल्द सदस्यों का धरना खत्मकर जिले के विकास कार्यों को सुचारु किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

समर्थन में कांग्रेस @ बागेश्वर : जिला पंचायत सदस्यों के धरने को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक-जिला अध्यक्ष व नेता

वहीं जिलाधिकारी बागेश्वर की ओर से जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के पश्चात ही कोई कार्यवाही की बात कहीं गई है, लेकिन जो भी हो जिला पंचायत की राजनीति का खामियाजा कहीं ना कहीं क्षेत्र की जनता को ही उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उड़ गये पंछी @ उत्तराखंड : नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़ कर एक दर्जन नशेड़ी फरार, एक नाबालिग भी शामिल


इस दौरान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष लोकमणि पाठक, बाल कृष्ण, रंजीत दास, वीरेंद्र नगरकोटी, यूथ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *