खबरदार…#बागेश्वर : सुधर जाएं जींस व टीशर्ट पहन कर कार्यालय आने वाले अधिकारी, डीएम ने फार्मल ड्रेस में आफिस आने का जारी किया फरमान
सुष्मिता थापा
बागेश्वर। जिले में अपने पद के मुताबिक कपड़े पहन कर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों के लिए जिलाधिकारी ने एक आदेश किसी मुसीबत से कम नहीं है। डीएम विनीत कुमार की ओर से आज जारी आदेश में साफ कर दिया गया है कि कार्यालय में जींस व टीशर्ट पहन कर आने वाले अधिकारियों पर अब अनुशासन का डंडा चल सकता है।
डीएम विनीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब जनपद के अधिकारी और कर्मचारी जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आएंगे। जिलाधिकारी के इस आदेश से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट में कार्यालय आने पर पाबंदी लगा दी है। आदेश के मुताबिक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में जींस और टी-शर्ट नहीं पहनें और काम के अनुरूप ही कपड़े पहनें।
डीएम विनीत कुमार के इस रवैये से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।जिलाधिकारी विनीत कुमार को बागेश्वर में लगभग एक साल हो गया है और इससे पहले भी फार्मल ड्रेस को लेकर अधिकारियों को मौखिक रूप से कह चुके हें लेकिन लगभग हर बैठक में अधिकारी उनके सामने टी शर्ट और जींस में आ पहुंचते हैं।
उन्होंने जारी किए गए आदेश में लिखा है कि कार्यालयी वेशभूषा में न आने वाले अधिकारियों के मामले को अब गंभीरता से लिया जाएगा और इसके बाद भी ऐसा करने पर उनके खिलाफ आगे की कार्रावाई की जाएगी।
देखें यह है आदेश