ये उम्र और ऐसा दुस्साहस…बागेश्वर : कपकोट से किशोरों का अपहरण, पुलिस ने खैरना से छुड़ाए अपह्त, चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पढ़िये पूरी कहानी

बागेश्वर। कपकोट के गांसी गांव से दवा लेने के लिए कपकोट चिकित्सालय के लिए निकले 16 और 13 वर्षीय दो किशोरों का अपहरण हो गया। उनके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तुरत कार्रावाई की अपहृत किशोरों की नैनीताल जिले के खैरना छड़ा गांव से बरामदगी तो हुई ही । चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली। गिरफ्तार किए गए युवकों युवकों में से एक को छोड़कर बाकी तीन 9 और बीस साल के हैं। सभी बागेश्वर जिले के ही रहने वाले है और इनमें से तीन उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में परिजनों के साथ रहते हैं।

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में बागेश्वर और अल्मोड़ा की टीमों अपहरण के कुछ ही घंटों के बाद अपहरण किए गए किशोरों के अलावा अपहरणकर्ताओं को भ्ज्ञी धर दबोचा। इस पर पुलिस की टीमों को विभागीय स्तर पर तो ईनाम मिलेगा ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस टीम को एक लाख रूपये का ईनाम देने का ऐलान किया है।


कल शाम को कपकोट के गांसी गांव निवासी हर सिंह पुत्र मंगल सिंह ने थाने में आकर सूचना दी कि उसका 16 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र सिंह व उसका दोस्त 13 वर्षीय कृष्णा सिंह कपकोट अस्पताल दवा लेने गये थे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिनका अपहरण कर लिया है। बदले में अपहरणकर्ताओं ने उनसे छह लाख रूपये की फिरौती देने की मांग की है। इसमें 25 हजार रूपये की फिरौती अपहरणकर्ताओं तक एटीएम के माध्यम से पहुंचा भी दी गई है।


मामला डीजीपी तक पहुंचा तो उन्होंने एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों की एसओजी टीम में बनाकर संयुक्त कार्रावाई के निर्देश दिए।
पुलिस की टीमें तुरंत एक्टिव हुई और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आहरणकर्ताओं की लोेकेशन डिकोड कर ली गई। आज पुलिस ने नैनीताल जिले के खैरना छड़ा से दोनों किशोरों की बरामदगी कर ली गई। पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को भी दबेचने में सफलता हासिल कर ली। अपहरणकर्ताओं में इन दिनों पुलिस लाइन उधमसिंह नगर का रहने वाला मूलत: बागेश्वर के झिरोली के पाडली गांव निवासी 20 वर्षीय विशाल आगरी पुत्र बीएल आगरी, आवास विकास कालोनी रूद्रपुर निवासी 19 वर्षीय विकास पाण्डे पुत्र संजय पाण्डे, वर्तमान में वार्ड नंबर दो ट्रांजिट कैंप में रहने वाले मूलत: खटीमा के शिवनगर निवासी 25 वर्षीय कमल कुमार आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या और कपकोट के सूपी गांव निवासी बीस वर्षीय नीरज सिंह टाकुली को भी गिरफ्तार कर लिया। नीरज टाकुली पुत्र प्रेम सिह टाकुली निवासी ग्राम सूपी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से फिरौती मांगे गये 25 हजार रूपये में 22 हजार रूपये भी बरामद कर लिए गए। सफलता हासिल करने में अल्मोड़ा और बागेश्वर की एसओजी टीमों के अलावा थाना कपकोट की पुलिस टीम भी शामिल थी।


पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार अपहरणकर्ता नीरज टाकुली के द्वारा अपने मित्र मोहित टाकुली से सम्पर्क कर उक्त बालकों के अपहरण की योजना बनायी गयी एंव अन्य शेष अभियुक्त विशाल आगरी, विकास पाण्डे एंव कमल कुमार आर्या को योजना में शामिल कर कमल कुमार आर्या के वाहन संख्या-यू0के0-06 ए0जे0- 0040 से बागेश्वर पहुँचकर मोहित टाकुली के माध्यम से उक्त दोनों बालकों को वाहन में बैठाकर मोहित टाकुली को बागेश्वर छोड़कर बालकों का अपहरण कर उन्हीं के मोबाईल फोन से बालकों के परिजनों को फोन कर धमकी देकर छः लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी एंव फिरौती ना देने पर दोनों बालकों को मारने की धमकी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल


अपहरणकर्ताओं द्वारा बालक के ए0टी0एम0 से 25000 रूपये नगद निकाले गये एंव शेष धनराशि 19000 व 18000 रूपये गूगल पे के माध्यम से तत्काल ट्रान्सफर करवाये गये एंव शेष धनराशि लेकर बताये हुए स्थान पर आने हेतु कहा गया। अभियुक्तगण द्वारा बात करने के उपरान्त तत्काल मोबाईल फोन बन्द कर दिये जाते थे जिस कारण अभियुक्त गण की लगातार लोकेशन प्राप्त नही हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक


बच्चों के अपहरण की जानकारी उस वक्त नैनीताल प्रवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली तो वे पुलिस के अधिकारी की भूमिका में आ गए। उन्होंने तुरंत डीआईजी नीलेश आंनद भरणे को कुमाऊं की सीमाआं सील करने के निर्देश दे दिए। सीएम एक्शन में आई तो पुलिस दो कदम आगे आनी ही थी। आज सुबह पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और हपहृत बालकों की बरामदगी के साथ इस सनसनीखेज कांड का समापन कर दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस टीम को एक लाख रूपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *