दिक्कत…#बागेश्वर : पांच साल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लटका है ताला, ग्रामीणों में रोष
बागेश्वर। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने लाहुर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं। क्षेत्र के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 5 साल से यहां स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी, डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, वॉर्ड बॉय, चौकीदार, सफाई कर्मी डयूटी पर नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका हुआ है। लोगों को कपकोट या बागेश्वर इलाज करवाने के लिए जाना पड़ता है। गांव के लोगों को कोविड वैक्सिनेशन बाहर जाना पड़ता है। कई बार बीमार होने पर इलाज के लिए डोली से जाना पड़ता है। इस मौके पर दीपक गढ़िया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कपकोट, ग्राम प्रधान प्रताप सिंह, पदम् सिंह, तारा सिंह, कृपाल सिंह, रमेश सिंह पण्डा, सरपंच चन्दन गसियाल, दिनेश टाकुली, चंचल सिंह, भीम सिंह, गुड्डू पण्डा, परवीन सिंह आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI