वादा मेरा वादा @ बागेश्वर :मीडिया प्रभारियों ने गिनाई कांग्रेस की प्राथमिकताएं, उत्तराखंड मीडिया प्रभारी बोलीं—सबको शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार और रोजगार हमारा उद्देश्य

बागेश्वर। कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में जिलावार समस्याओं को शामिल किया है। आज बागेश्वर में हुई उत्तराखंड की चुनाव मीडिया प्रभारी जलित लैतफलांग, प्रदेश प्रवक्ता और कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बल्यूटिया और जिला मीडिया प्रभारी हरीश ऐठानी ने बागेश्वर के लिए कांग्रेस की प्राथमिकताएं मीडिया के साथ साझा कीं। लैतफलांग ने कहा कि चुनावच जीतकर सरकार बनाने की स्थिति में कांग्रेस की प्राथमिकता बागेश्वर को देश के अग्रणी शहरों में शामिल करना होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विधायक जनता के मशविरों को सरकार के सामने मजबूती से रखेगा और उन पर अमल कराने के लिए प्रतिबद्ध होगा।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया कि चुनाव जीतने के बाद बागेश्वर के दोनों विधानसीाा क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार और रोजगार उनकी प्रथकिमता होगीं । बागेश्वर की छोटी बड़ी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना उनकी सरकार की प्राथकिता होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक जनपद को उप जिला चिकित्सालय से मुक्त करके महिला व पुरूष जिला चिकित्सालय अलग अलग बनाने के लिए कार्य करेंगे। जिले के तमाम दर्शनीय स्थलों को जोड़कर पर्यटन के क्षेत्र में उनका विकास किया जाएगा ताकि यहां के बेरोजगारों को यहीं रोजगार प्राप्त हो और उन्हें बाहरी राज्यों में जाकर नौकरियां न तलाश करनी पड़ें। जनपद में खड़िया आधारित उद्योग लगाए जाएंगे और युवाओ को साहसिक खेलों से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान कराया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय उत्पादों के बाजार मुहैया भी कराया जाएगा ताकि कुटीर उद्योग भी पहाड़ की आर्थिकी की रीढ बन सकें।
पत्रकारवार्ता में बागेश्वर जिले के लिए कांग्रेस की 29 प्राथमिकताएं भी उन्होंने गिनाईं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *