#बागेश्वर… ब्रेकिंग : दिल्ली से पकड़ा गया दो बालकों के अपहरण कांड का मास्टर माइंड मोहित टाकुली
बागेश्वर । कपकोट से दो नाबालिग किशोरोंं का अपहरण करने के मास्टर माइंड को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यह वही युवक है जिसे दोनों किशोरों को गाड़ी में बिठाकार भागने के दौरन अपहरणकर्ताओं ने बागेश्वर में उतारा था। इसके बाद चार अपहरणकर्ताओं को तो पुलिस ने खैरना के छड़ा नामक स्थान से दबोच लिया था लेकिन अपहरण का मास्टर माइंड यह युवक फरार हो गया था।
यह घटना 8 सितंबर की है। जब कपकोट के गासी गांव निवासी हर सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ल कराई थी कि उसका नाबालिग बेटा अपने हम उम्र दोस्त के साथ बाजार गया था, तब से दोनों ही लौटकर नहीं आए। इसी बीच आहरणकर्ताओं ने अपहरण किए गए बालक के मोबाइल से फोन करके उसके परिजनों से फिरौती मांगनी शुरू कर दी।
इधर शांत पहाड़ों पर हुई इस सनसनीखेज अपहरण कांड का पर्दाफाश करने के लिए अल्मोड़ा एसएसपी के नेतृत्व में बागेश्वर और अल्मोड़ा की एसओजी व पुलिस की टीमें गठित की गईं। नतीजा यह निकला कि पुलिस ने अपहरण के कुछ घंटों के भीतर ही खैरना में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से न सिर्फ दोनों बालकों को सकुशल मुक्त कराया बल्कि चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन इस पूरे अपहरण कांड का मास्टर माइंड सूपी निवासी युवक मोहित टाकुली पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए बागेश्वर के प्रभारी एसपी के निर्देशन में एसओजी व पुलिस की टीमें लगातार छापेामारी कर रही थीं।
कल कपकोट पुलिस और एसओजी की टीम ने समत्यम टैंट हाउस, गली नंबर 4, जनकपुरी तिहाड़ रोड नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस की टीम में एसओजी के एसआई कुंदन रौतेला,सिपाही राजेश भट्ट, नरेंद्र गोस्वामी, राजेंद्र और सर्विलांस सेल के गिरीश बजेली शामिल थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI