जय श्री कृष्ण @ बागेश्वर : कांडा धपोली के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, कई कार्यक्रम आयोजित
बागेश्वर । कांडा धपोली में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांडा स्टेशन के समीप स्थित राधा कृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। कांडा प्रशासन की और से भी यहां श्रद्धालुओं की कोरोना से सुरक्षा बचाव के लिए सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई हैं।
जन्माष्टमी पर्व पर राधा कृष्ण के दर्शन के लिये क्षेत्रवासी अपने बच्चों को कृष्ण और राधा की पोशाकों में सजा कर मंदिरों में ला रहे हैं। धपोली में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप देते हुए मंदिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के तहत खीर बांटी।
इस बार एक दिवसीय आयोजन किया गया और सुबह 8:00 बजे विश्व हिंदू परिषद के द्वारा धपोली से घिगारूतोला वह कांडा पड़ाव तक रैली निकालकर राधा कृष्ण मंदिर धपोली में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों द्वारा राधा कृष्ण के भजन कीर्तन किए गए।
एफडीएल कंट्रीवाइड अन्य स्कूलों के बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह धपोला द्वारा किया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दरपान सिंह धपोला, व्यवस्थापक श्याम सिंह धपोला भी कार्यकम में उपसिथत हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व दर्जा मंत्री शेर सिंह गढ़िया, जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला, पूजा आर्या, विश्व हिंदू परिषद के पूरन सिंह रावत, प्रखंड अध्यक्ष कांडा दीपक सिंह धपोला आदि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।