बागेश्वर न्यूज : एएनम ट्रेनिंग सेंटर तो बस एक बहाना है, इनको तो चुनावी माहौल बनाना है!
बागेश्वर। कांडा के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिग सेंटर को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी इस मुद्दे को अभी विसराने के मूड में नहीं है। कब कौन सा मौका वोट बैंक के रूप में अवसर बनकर तब्दील हो जाये पता नहीं। तभी तो 11 साल पहले स्वीकृत ट्रेनिंग सेंटर आज सियासत और आरोप प्रत्यारोप का केंद्र बना हुआ है। दो साल पहले भी इस एएनम ट्रेनिंग सेंटर को लेकर सूचना का अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी गई थी, इसमें साफ साफ बताया गया था कि एएनम ट्रेनिंग सेंटर बागेश्वर शिफ्ट कर दिया गया है,लेकिन तब किसी भी पार्टी के नेता ने इस पर जुबान नहीं खोली और अब चुनाव पास आते ही एएनम सेंटर को मुद्दा बना दिया गया है। लोग जानते हैं कि ये सब हो हल्ला चुनावी मौसम का नतीजा है बस और कुछ नहीं ।
इस मुद्दे को लेकर पूर्व और वर्तमान विधायक आमने सामने हैं। जबकि दोनों विधायकों की सरकार पिछले 11 वर्षो के दौरान सत्ता में काबिज रहीं हैं। और उन्हीं के शसन में यह ट्रेनिंग सेंटर बागेश्वर के बहुली में शिफ्ट किया गया। चुनाव का डर ही है कि अब पुरानी फाइलें खंगाली जाने लगी हैं। पक्ष और विपक्ष जिला प्रशासन से लेकर सचिवालय तक दौड़ लगा रहा है। कोई भरोसा नहीं कि खोली में ही एएनम ट्रेनिंग सेंटर बनाने की मांग को लेकर राजनेता आंदोलन पर उतारू हो जाएं। अभी तो चुनावी माहौल बनाना नेताओं की प्राथमिकता है क्षेत्र का विकास तो बस एक बहाना है।