बागेश्वर न्यूज : अंतत: हो ही गई कमेड़ी देवी चौकी अपने भवन में शिफ्ट, एसपी अमित श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ, बोले- महत्वपूर्ण है यह चौकी

बागेश्वर। कांडा थाना क्षेत्र में स्थित कमेड़ीदेवी पुलिस चौकी का नया भवन लम्बे समय से बन कर तैयार था । आज पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने चौकी के नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूरी चौकी का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभारी और सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


कमेड़ी देवी चौकी जिले की सुरक्षा की दृष्टि काफ़ी महत्वपूर्ण है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ के बॉर्डर में स्थिति होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।मालूम हो कि कमेड़ी देवी में काफ़ी पहले पुलिस चौकी भवन बनकर तैयार हो गया था, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण नवनिर्मित भवन में चौकी शिफ्ट नहीं हो पा रही थी और मामला दो तीन साल से लटका पड़ा था।

चौकी का संचालन किराये के भवन से ही हो रहा था। एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सारी समस्याओं का त्वरित समाधान किया।
आज घी संक्राति के मौके पर पूरे विधि विधान से हवन यज्ञ करके एसपी श्रीवास्तव द्वारा कमेड़ी देवी की नयी चौकी का उद्धघाटन किया गया। इस चौकी के भवन के निर्माण पर 74.92 लाख खर्च आया है।


एसपी ने कहा कि पुलिस चौकी के बॉर्डर व एनएच पर स्थित होने से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी। भौगोलिक स्थिति के आधार पर यह चौकी महत्वपूर्ण स्थान पर है। इस चौकी एक एसआई और 5 सिपाही पर मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा,थानाध्यक्ष काण्डा महेंद्र प्रसाद,श्रद्धा जोशी, अर्जुन भट्ट, ग्राम प्रधान ललित जोशी, अम्बिका देवी, हीरा सिंह रावत, राजेंन्द्र राठौर, राजेंद्र महर, सुनील राठौर, हेम पाठक, कमल भौर्याल पुरुषोत्तम जोशी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने लोनी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *