बागेश्वर न्यूज : कच्ची शराब के साथ गोली गिरफ्तार, रेट्रो साइलेंसर लगी बुलट सीज
बागेश्वर। कांडा पुलिस ने सानिउडियार निवासी एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिपाही अशोक कुमार और नवीन चंद ने सानिउडियार निवासी संतोष राम ऊर्फ गोली को गिरफ्तार किया। उसके हवाले से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
उधर कांडा पुलिस ने कोविड अधिनियम के तहत नियमों का पालन न करने वाले 14 लोगों के चालान काट कर उनसे 1400 रूपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा एमवी एक्ट में 5, कोटपा एकक्ट में 1 और बिना हेलमेट पहने दोपहिया चला रहे एक व्यक्ति का चालान काटा गया। बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगाकर घूम रहे एक युवक की बाई भी सीज कर दी गई।
थाना व चौकी क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलान के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया तथा वाहन मे लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों एवं आम जनमानस को फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानो से वार्ता कर वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नियमों का प्रचार प्रसार कर पालन करने तथा कोई समस्या होने पर थाने को सूचित करने हेतु बताया गया।