बागेश्वर न्यूज : टूटने लगा है काफलीगैर के ग्रामीणों के सब्र का बांध, डीएम से मिलकर स्मस्याओं के निराकरण की मांग उठाई
बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है। आज ग्रामीणों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
जिलाधिकारी बागेश्वर ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है । ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिये भी कई किलोमीटर दूर बागेश्वर या अल्मोड़ा जाना पड़ रहा है।
लालकुआं ब्रेकिंग : उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी पहुंचे डौली रेंज, पौधा रोपा, नर्सरी का किया निरीक्षण
उनका कहना था कि क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति है जिसमें जल्द से जल्द कक्षाएं संचालित की जाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन उसमें डॉक्टरों की कोई व्यवस्था नहीं है।
ब्रेकिंग हिमाचल : हरिद्वार से किन्नौर के मोरंग जा रही बस पर गिरी चट्टान, कितने हताहत अभी पता नहीं
जिसमें डॉक्टरों की तैनाती की जायें। वहीं,ग्राम प्रधान मटेना ललित रौतेला ने कहा कि अगर जल्द से जल्द ग्रामीणों की 7 सूत्रीय समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।