ब्रेकिंग…बागेश्वर : रिखाड़ी निवासी सीआरपीएफ के एसआई का ड्यूटी के दौरान निधन
बागेश्वर। सीआरपीएफ की 55 वीं बटालियन के कांडा के रिखाड़ी निवासी सब इंस्पेक्टर खीमानंद को तैनाती स्थल पर ही हृदयगति रूकने से निधन हो गया और उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया और उनका अब से कुछ देर पहले सरयू घाट बागेश्वर में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 51 वर्षीय पंत का परिवार रूद्रपुर में रहता है। उनके माता पिता रिखाड़ी गांव में रहते हैं। पंत अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई खीमानंद पंत की ड्यूटी इन दिनों डीजी आवास पर तैनात गार्द में थी। हर रोज की तरह आज सुबह राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए नहीं उठे तो उनके साथियों ने समझा उकि उनकी तबीयत खराब है।
जब वे देर तक नहीं उठे तो सीआरपीएफ के उनके साथियों को दाल में कुछ काला नजर आया उन्होंने पंत को उठाने का प्रयास किया तो पंत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि पोस्टमार्टम में उनके निधन का कारण हृदय गति रूकना बताया गया है। आज शाम सीआरपीएफ के जवान उनकी पार्थिव देह लेकर रिखाड़ी पहुंचे जहां से उनकी अंतिम यात्रा बागेश्वर के सरयू घाट के लिए रवाना हुई।
सरयू घाट पर सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें सैनिक सलामी दी और उनके पुत्र कमल ने उनकी पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। रिखाड़ी के ग्राम प्रधान भगवती प्रसाद ने बताया कि उनके निधन पर गांव में शोक की लहर है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI