भीमताल न्यूज : बालविकास परियोजना ने दुदुली में मनाया पोषण माह, कई कार्यक्रम

भीमताल। बुधवार को बाल विकास परियोजना धारी के सौजन्य से दूरस्थ ग्राम सभा दुदुली के आगनबाड़ी केंद्र पर पोषण माह का आयोजन किया गया।जिसमें पोषण से संबंधित स्टाल लगायी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी नीता दीक्षित ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

किशोरियों, कर्मचारियों और बच्चों ने इस मौके पर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी नीता दीक्षित ने इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को संतुलित आहार के फ़ायदे बताए, साथ ही जंक फ़ूड से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किशोरियों के अपने आप सक्षम बनने पर ज़ोर दिया।


एएनएम सरोजिनी धनी ने कीड़े की दवाई और टीके के विषय में बताया। एनएनएम स्टाफ सूरज ने पोषण और विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म और हाइजीन संबंधित जानकारी दी गई तथा गोरा ऐप के विषय में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दुदली ललिता, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवदत्त शर्मा, सेक्टर सुपरवाइज़र कुसुमलता, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शाकिर हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चंद्र शर्मा, आशा कार्यकर्ताब नंदी आर्य, जया बेलवाल, ललिता बेलवाल, निर्मला पुष्पा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *