काम की खबर : ईद उल अजहा पर आज इन राज्यों में रहेंगे बैंक बंद, जून माह में और भी रहेंगी बैंकों की छुट्टी
नई दिल्ली। सोमवार 17 जून 2024 को पूरे देश में बकरीद यानी ईद अल-अधा (Eid al-Adha 2024) का त्योहार मनाया जाएगा। इस कारण देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो यहां राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें।
नालागढ़ का रण : निर्दलीय खड़े होकर न बिगाड़ दें खेल
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के देखते हुए महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। इससे ग्राहक बैंकों की अवकाश की लिस्ट को देखते हुए अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं। सोमवार 17 जून 2024 को ईद अल-अधा के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों जैसे अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं।
वहीं ईद अल-अधा यानी बकरीद के कारण 18 जून 2024 को देश के जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
सोलन की आकांक्षा ने कुराश खेल में जीता गोल्ड, युवाओं को दिया यह संदेश
जून 2024 में इन दिनों भी बैंकों में रहेगा अवकाश
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों बंद रहेंगे।
23 जून 2024- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
सिरमौर के राजगढ़ की खुमानी की धमक देश भर में
नेट बैंकिंग से निपटाएं काम
बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं यूपीआई के जरिए भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सुविधाएं बैंक छुट्टी के दिन भी चालू रहेंगी।