अब भी संभल जाओ बागेश्वर वालों : जिले में आज मिले हैं 8 नए कोरोना संक्रमित, एक ही हुई घर वापसी
बागेश्वर। बागेश्वर जिले में लोगों की लापरवाही उन्हीं पर भारी पड़ सकती है। कई दिनों बाद आज बागेश्वर जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 170 सैंपल भेजे गये हैं। अब कुल तक 111267 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6072 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 5991 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं । शेष 25 संक्रमित मरीजों में से 2 का ईलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है तथा 23 घर में आईसोलशन में हैं। जिले में अबतक कुल 56 व्यक्तियेां की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 8 नए केस आये हैं। तथा आज 1 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।