सोलन सब्जी मंडी : टमाटर दो रुपये उछला, बीन पांच रुपये गिरी, बंद -फूल गोभी धराशायी

सोलन। सोलन की थोक सब्जी मंडी में आज टमाटर के थोक दामों में दो रुपये की उछाल देखने को मिली। जबकि बीन के दाम पांच रुपये गिरे। गाजर के उच्चतम दामों में दस रुपये की उछाल रही इसके उल्टे बंद गोभी आठ रुपये और फूल गोभी पांच रुपये टूट कर धराशाई हो गई।

आज टमाटर 21 से 27 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। शिमला मिर्च 55 से साठ रुपये की बीच की थोक दर से बिकी। बीन 45 से साठ रुपये के बीच की थोक दर से बिकी। गाजर को न्यनूतम 15 और अधिकतम 25 रुपये का भाव मिला। बंद गोभी आठ से दस रुपये के बीच और फूल गोभी सात से 16रुपये के बीच बिकी। हरा धनिया दस से बीस और मटर 25 से 42 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी।

लोकल मटर के बाजार में उतरने के कारण मटर 25 से 42 रुपये प्रति किलो के बीच टिकी हुई है। बैंगन 30 से 35 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। आलू 14 से 16 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। प्याज 22 से 25 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी।

भिंडी आज मंडी में 53 से 60 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी। लहसुन को आज बाजार में 70 से 130 रुपये के बीच भाव मिला। अदरक को 140 से 160 रुपये के बीच का भाव मिला।

मशरूम 90 से 110 रुपये के प्रति किलो के बीच बिकी। हरी मिर्च को साठ से 75 रुपये प्रति किलो के बीच का थोक मिला। अरबी को 55से साठ रुपये प्रति किलो का भाव मिला। पालक को दस से 15 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *