बेरीनाग… मांगा पानी, मिला मुकदमा : पानी के लिए बेरीनाग-थल एनएच जाम करना पड़ा ग्रामीणों को भारी, ग्राम प्रधान, बीडसी सदस्य, पूर्व प्रधानों समेत लगभग सौ पर मुकदमा दर्ज

बेरीनाग। रविवार को जल संस्थान व जल निगम के खिलाफ बेरीनाग—थल एनएच को जाम करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पुलिस ने बेरीनाग थाने उडियारी की ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, चौकोड़ी के पूर्व प्रधान समेत 12 लोगों के खिलाफ नामजद और लगभग 90 अज्ञात लोगों के ख्लिाफ चक्का जाम करके आने जाने वाले लोगों के लिए परेशान पैदा करने का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।


बेरीनाग थाना प्रभारी प्रभात कुमार की ओर से दर्ज किए गएइस मुकदमे में कहा गया है कि उडियारी गांव में नौलिंग मंदिर के पास दर्जनों लोगों ने जल निगम और जल संस्थान के खिलाफ थल— बेरीनाग राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जाम किए जाने के सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लगभग 70-80 महिलाएं व पुरुष राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठे थे।

थाना प्रभारी ने भीड़ भाड़ व उग्र प्रदर्शन को देखते हुये थाना बेरीनाग व चौकी चौकोड़ी से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया। चक्का जाम में उडियारी की ग्राम प्रधान दीपा देवी पूर्व प्रधाान राधा देवी, कल्याण सिह मेहरा, नन्दन सिह, धीरेन्द्र सिंह, योगेश मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य उडियारी हरीश चुफाल, चौकोड़ी के पूर्व प्रधान मनोज सानी, विक्रम सिंह, बलवन्त सिंह, वीरेन्द्र सिंह व पूरन सिंह कार्की के नेतृत्व में लगभग 90 लोग बाल्टी व नारे लिखे स्लोगन लेकर बैठे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इनमें 30-40 महिलायें व 40-50 पुरूष भी बैठे हैं। इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग थल —बेरीनाग मोटर मार्ग का यातायात दोनो तरफ से पूर्णतः बन्द होचुका था। जो गाड़ियां जाम में फंसी थीं, उसमे छोटे बच्चे व बुर्जुग भी शामिल थे जो अत्यधिक परेशान हो रहे थे। आरोप है कि काफी समझाने बुझाने बाद भी सड़क घेरे बैठे लोग नहीं उठे। मौके पर जल संस्थान व जल निगम के सहायक अभियन्ता अपने कर्मचारीयों के साथ लोगो को समझा- बुझाने में पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

वे अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह तक पानी की लाईन बिछ जाने का आश्वसन भी दे रहे थे। लेकिन वहाँ पर मौजूद भीड़ पर उनके आश्वासनों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इन लोगो ने लगभग डेढ घण्टे से दो घण्टा रोड को यातायात से बाधित रखा। बाद में जैसे तैसे जाम को खुलवाया गया। जाम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी का माहौल रहा। लोगो को काफी शारीऱिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *