हल्द्वानी….मतदान: video/ 9 से 11 के बीच कालाढूंगी में जबरदस्त उछाल तो नैनीताल में लुढ़क गया मतदान, देखें दो घंटे का हाल
हल्द्वानी। शुरूआती घंटे में कम प्रतिशत के बावजूद अब नैनीताल जिले में मतदान ने गति हासिल कर ली है। जिले में 11 बजे तक जबरदस्त उत्साह के साथ वोटर मतदान केंद्रों के बाहर डटे हैं। कालाढूंगी में पहले एक घंटे में 3.43 प्रतिशत वोट डाले गए थे जबकि 11 बजे तक यह औसत 22.64 प्रतिशत हो गया।
इस विधानसभा क्षेत्र में दो घंटों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। इसके बाद बारी आती है। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की। यहां शुरूआती पहले घंटे में 4.12 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़ कर 21.05 प्रतिशत हो गया। तीसरे नंबर पर रही रामनगर विधानसभा यहां पहले घंटे में 6.2 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन अगले दो घंटों में यह प्रतिशत बढ़कर 20.05 हो गया।
हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में पहले घंटे 604 प्रतिशत मतदान हुआ था और अगले दो घंटों में यह औसत बढ़कर 19.37 प्रतिशत हो गया। भीमताल में पहले एक घंटे में 4.34 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अगले दो घंटों के बाद यह औसत 19 प्रतिशत हो गया।
लेकिन आश्चर्यजनक ढंग से नैनीातल में मतदान का औसत प्रभावित हुआ है। यहां पहले एक घंटे में सबसे अधिक 9 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन अगले दो घंटों में यह आंकड़ा केवल 13 प्रतिशत तक ही पहुंच सका।