बाप नंबरी बेटा दस नंबरी : भवाली पुलिस ने सवा किलो से ज्यादा चरस के साथ पकड़े बाप —बेटा

हल्द्वानी। प्रदेश सरकार द्वारा छेड़े गए “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025″ अभियान के तहत नैनीताल जिला पुलिस भी एक्शन में दिख रही है। इस अभियान के तहत नैनीताल पुलिस निपद के चप्पे —चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चला रही है।


इसी क्रम में भवाली पुलिस ने एक किलो 322 ग्राम चरस के साथ ऐसे पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। जो मुक्तेश्वर के ग्रामीण इलाके से चरस एकत्रित करके त्योहार सीजन में हल्द्वानी क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहे थे।


एसएसपी नैनीताल के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भवाली थाना प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में चौकी रामगढ़ पुलिस टीम गत दिवस शाम के समय क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान रात्रि में मोटरसाइकिल में सवार बाप- बेटे को रोक कर उनसे पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

बाइक सवार लोगों ने अपने नाम फहीम अहमद और फैजान अहमद बताए। दोनों पिता पुत्र हैं। और हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में मोहम्मदी मस्जिद के पीछे इंदिरा नगर के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

पिता फहीम की उम्र लगभग 55 वर्ष जबकि बेटा फैजान की उम्र 19 वर्ष बताई गई। पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके हवाले से 1 किलो 322 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर बाइक को सीज करते हुए पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे इस चरस को मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्रामीणों से एकत्रित करके त्योहार सीजन में बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। दोनों पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार करके आज अदालत के सामने पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पुलिस टीम में थाना प्रभारी भवाली प्रेम विश्वकर्मा, रामगढ़ चौकी प्रभारी गुलाब कांबोज, कांस्टेबल दर्शन चौधरी, छोटेलाल व सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *