#भीमताल…सड़क तो दो साहब : ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में बिरसिंग्या मार्ग को लेकर सीडीओ से मिला प्रतिनिधि मंडल
भीमताल। आज धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सीडीओ को बताया कि बिरसिंग्याॅ, दूनी, सिलडा, खपाल की सड़क को लेकर ग्रामीणों में धीरे धीरे सरकार के खिलाफ गुस्सा पनप रहा है। पूर्व में ब्लाक प्रमुख द्वारा कई बार शासन प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या के हल की तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीरण विगत कई वर्षों से इस सड़क की मांग करते आ रहे हैं व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं। इन तोकों में 2000 लगभग आबादी है जिसमें 30% अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला, बीमार व्यक्ति व काश्तकारों की सब्जी तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया कि ग्रामीणों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बिरसिंग्याॅ सड़क को पुटगांव तोक के कसानी से “मेरे गांव मेरी सड़क” के तहत मोटर मार्ग बनाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही अधिकारियों को योजना का आकलन करके प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पुटगांव रवि शंकर, ग्राम प्रधान दुदुली ललिता, ग्राम प्रधान बबियाड पुष्पा देवी, प्रधान प्रतिनिधि धर्म पाल, सरपंच पुटगांव कमल कुलौरा तथा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा] चंदन संभल, सुनील कुमार मंडल अध्यक्ष धारी ने सीडीओ से भेंट की।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI