ब्रेकिंग न्यूज : बीबी जागीर कौर फिर से शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुई
बेगोवाल(पंजाब)। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर आज शिरोमणी अकाली दल में फिर से शामिल हो गई और पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक मेहनत से काम करने का संकल्प लिया।
अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने संत प्रेम सिंह मुरारेवाला के स्थान पर बीबी जागीर कौर का स्वागत किया। बीबी जागीर कौर ने कहा,‘‘ मैं जन्म से ही अकाली थी और हमेशा अकाली रहूंगी।’’ उन्होने कहा कि वह धार्मिक क्षेत्र में काम करना जारी रखेंगी और शिरोमणी कमेटी को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगी।
इस अवसर पर सरदार बादल ने कहा, ‘‘बीबी जी के साथ मेरे संबंध हमेशा परिवार के सदस्य जैसे रहे हैं।’’ उन्होने कहा कि पहले भी हाथ जोड़कर बीबी जी को पार्टी में फिर से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और मेरे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए मैं उनका आभारी हूं।
सरदार बादल ने उन सभी अकालियों से जो अकाली दल से अलग हो गए हैं उन्हे वापिस पार्टी में लौटने की अपील की। यह कहते हुए कि एकता समय की मांग है। उन्होने कहा,‘‘ अगर हम एकजुट होंगें तभी हम एसजीपीसी और सिख संस्थानों को कमजोर करने के प्रयासों को विफल कर सकते हैं।’’
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सरदार बादल ने कहा कि यह सच्चाई है कि आम आदमी पार्टी अब भगवंत मान के नाम पर चुनाव लड़ रही है इससे पता लगता है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि पार्टी का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है।
‘‘ऐसा लगता है कि केजरीवाल जानते हैं कि इस बार पंजाबी उन्हे अवसर नही देंगें और यही कारण है कि वह पार्टी की आगामी जीत का दारोमदार भगवंत मान पर डाल रहे हैं।’’ उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी 13 लोकसभा सीटों पर हारेगी।