हल्द्वानी——- झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी। यहां इलाज के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की आए दिन खबरें मिलती रहती है आए दिन न जाने कितने लोग इन झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में फंस कर जान माल से हाथ धोते हैं, शिकायत मिलने पर विभाग भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करता आया है , एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

आज सोमवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के तहत बरेली रोड के गौजाजाली क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसीएमओ रश्मि पंत ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। जिससे क्लीनिकों का संचालन कर रहे संचालकों समेत क्षेत्र के आसपास में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि यहां चल रहे एक क्लीनिक में बिना वैध प्रपत्र के नर्सिंग होम जैसी सर्विस दी जा रही थी, ऐसे में आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, प्रशासन द्वारा क्लीनिक संचालक से पूछताछ की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की पूछताछ के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्लीनिक के सभी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और अवैध क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *