बिलासपुर: क्रिकेट सेलिब्रिटियों के नाम से नहीं विकास से जीते जाते हैं चुनाव : संदीप सांख्यान
ऐसी नौटंकियों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे
करीब चालीस ऐसी योजनाएं हैं जिसका एनडीए सरकार ने सिर्फ नाम ही बदला
सुमन डोगरा,बिलासपुर। संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की कार्यशैली को आड़े हाथों लेते हुए मीडिया काॅर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा कि चुनाव विकास के दम पर लड़े और जीते जाते हैं। लेकिन केंद्रीय खेल मंत्री अब क्रिकेट सेलेब्रिटियों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि ऐसी नौटंकियों पर करोड़ों पानी की तरह बहाए जा रहे हैं लेकिन विकास के मामले में भाजपा के नेताओं के मुंह सिल गए हैं।
यही नहीं केंद्र में 2014 से एनडीए सरकार ने इस कार्यकाल मे केवल यूपीए सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर का कॉपी पेस्ट करके जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है जबकि इस सरकार ने एक भी योजना ऐसी नहीं चलाई जिस पर वे गर्व कर सके।बिलासपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता एवं लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत मीडिया काॅर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा कि उन्होंने कहा कि करीब चालीस ऐसी योजनाएं हैं जिसका एनडीए सरकार ने सिर्फ नाम ही बदला है।
जिनमें यूपीए का निर्मल भारत अभियान का नाम बदल कर स्वच्छ भारत अभियान किया, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का नाम बदलकर दीनदयाल अंतोदय योजना, राष्ट्रीय विनिर्माण नीति का नाम बदलकर मेक इन इंडिया, बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम को पीएम सिंचाई योजना आदि शामिल है।
उन्होंने लोक सभा में चुनावों भाजपा की ओर से जगह-जगह घूम रहे प्रत्याशियों से प्रश्न किया है कि आखिर में किस मुंह से यूपीए की योजनाओं का गुणगान कर रहे हैं। वर्तमान युग डिजीटल युग है तथा अधिकांश मतदाताओं के हाथ में स्मार्ट फोन है ऐसे में गूगल पर सब आंकड़े उपलब्ध हैं तथा देश व प्रदेश की जनता पढ़ी लिखी और जागरूक है।