बिलासपुर नगर परिषद का कूड़ा स्टोर जल कर राख

अग्निशमन विभाग ने साथ लगते गौ सदन और घर को बचाया

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर में बुधवार देर रात करीब साढे बारह बजे के आस पास नगर परिषद के स्टोर मेें आग लगने से स्थानीय शहर में हडकंप मच गया। अग्निशमन विभाग की कुशलता कही जा सकती है कि उन्होंने इस आग लगे स्टोर के साथ गो सदन और एक घर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया गौर रहे कि गो सदन में 150 गाएं रखी गई हैं जिन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं इस आग से लगभग 50 हजार रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर की मीट मार्केट के पास स्थित नगर परिषद के स्टोर में रखे सूखे कूड़े में अचानक आग लग गई। जैसे ही लोगों ने वहां पर आग की लपटों व धुंआ को उठते हुए देखा तो तुरंत पुलिस व अग्नि शमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस व अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहंुची। अग्नि शमन विभाग की टीम ने तीन घंटे की कडी मशक्त के बाद इस आग पर काबू पाया। जिसमें कोई मानवीय क्षति नहीं हुई है। हालांकि वहां, साथ में गौ सदन भी एक संस्था द्धारा संचालित किया जाता है। जहां पर करीब 150 गायें रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

एक रिहायशी घर भी था। लेकिन अग्नि शमन कर्मचारियों के प्रयासों से वहां पर आग नहीं पहुंच पाई। गौरतलब है कि बिलासपुर नगर परिषद द्धारा पूरे शहर को प्लास्टिक आधारित सूखे कूडे को एसीसी बरमाणा व अल्टरा ट्रैक सीमेंट कारखाने को भेजने के लिए रखा जाता है। क्योंकि कुछ समय पहले इन कंपनियों ने सूखे कूडे को लेने से इंकार कर दिया था। जिस कारण वहां पर काफी संख्या में सूखे कूडे को थैलियों में भरकर रखा गया था। इस दौरान अग्नि शमन कर्मचारियों ने लगभग 50 लाख की संपति को जलने से बचाया है। डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *