बिलासपुर न्यूज : घमंडी लोगों को सब घमंडी ही दिखते हैं – सोनल शर्मा

सुमन डोगरा, बिलासपुर। भाजपा जिला प्रवक्ता सोनल शर्मा ने कहा है जिन्होेने विकास कार्य करवाए हैं उन्हें उत्साह होता ही है घमंडी लोगों को सब घमंडी ही दिखते है। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने हिमाचल या पूरे भारत में एक पैसे का विकास नही करवाया है ।

उन्होंने कहा कि आज धारा 370 हटा करके देश को मजबूत करने का काम मोदी जी ने किया है। कांग्रेस सरकार के 2004 से 14 और मोदी सरकार के 2014-24 के 10 साल की तुलना करे तो 2004-14 घोटालों की सरकार रही है। भारत की छवि को बढ़ाने वाली भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य रखा है दुनिया में भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने का और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, परन्तु कांग्रेस ने लक्ष्य रखा है मोदी को हटाने का ।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास करवाया है जब हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी तब एक ओर जहां मोदी ने माताओं बहनों को धुएं से आजादी देने के लिए उज्जवला योजना चलाई थी वहीं जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहिणी योजना चलाई थी। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लाई तो जयराम ठाकुर ने हिम केयर योजना चलाई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

जहां एक ओर मोदी ने आपके खाते में पेंशन भेजा, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सहारा योजना के द्वारा आप तक पैसा पहुंचाया। यह डबल इंजन के सरकार की पहचान थी जिसमें केंद्र से लेकर राज्य तक हर तरफ विकास हो रहा था। उन्होंने कहा कि 2022 हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए झूठ का पुलिन्दा बनाया और हिमाचल की जनता ने देखा की डेढ़ साल के अंदर प्रदेश की सरकार और प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने डेढ़ साल का समय बीजेपी को गाली देकर के बिता दिया और अब चुनाव में भी गाली दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

सोनल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र झूठ का पुलिन्दा है, देश की और प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करके रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *