हल्द्वानी… क्या फायदा: हजारों खर्च करके भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने छपवाया ‘आने रया मोदी ज्यू’, लोग उड़ा रहे मजाक
हल्द्वानी। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में पहली बार हल्द्वानी में आकर हल्द्वानीवासियों को कितना निहाल किया यह तो वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता मोदी की इस रैली को चुनावों में भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते।
भाजपा की ओर से लालकुआं क्षेत्र से टिकट के दावेदार और पार्टीे के जिलाअध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के बड़े से चित्र वाला एक विज्ञापन दो दिनों से यहां के तमाम अखबारों के प्रथम पृष्ठ को शोभायमान कर रहा है। इस विज्ञापन में भाजपा नेताओं की प्रधानमंत्री से की गई कुमाऊंनी में की गई अपील इन दिनों चर्चा में है। लोग इस अपील को अपने अपने ढंग से व्याख्यायित करके आनंद ले रहे हैं।
दरअसल पूरे पृष्ठ के इस विज्ञापन में में भाजपा के कई अन्य नेताओं की छोटी—छोटी तस्वीरें लगाई गई हैं। जबकि उनसे कुछ ऊपर और बड़ी सी तस्वीर में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट स्वयं विराजमान हैं। विज्ञापन में कहीं भी जिला भाजपा का नाम नहीं है। इसलिए कहा जा सकता है कि यह विज्ञापन भाजपा के जिला अध्यक्ष व उनके समर्थकों की ओर से प्रकाशित कराया गया है।
देहरादून…घर वापसी : नैनीताल के कांग्रेसी नेता हेम आर्या भाजपा में शामिल
वैसे यदि विज्ञापन जिला भाजपा का होता तो इसमें जिले सभी भाजपाई विधायकों के चित्र भी होने चाहिए थे। लेकिन विज्ञापन में मंत्री व कालाढूंगी के विधायक बंसीधर भगत, व ललकुआं के विधायक नवीन दुम्का की तस्वीर ही छपी है। जिला परिषद अध्यक्ष बेला तोलिया और नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला की तस्वीर को भी विज्ञापन में स्थान मिला है लेकिन रामनगर और भीमताल के भाजपाई विधायकों को प्रदीप भूल गए से लगते हैं।
अब बात विज्ञापन में छपी उस बात की जिसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं। विज्ञापन में लिखा है ‘ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रथम बार नैनीताल हल्द्वानी आगमन पर क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए असीम प्यार और आशीर्वाद के लिए सभी का अनंत आभार और धन्यवाद, साथ ही साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं’ आगे की पंक्ति कुमाऊंनी में लिखी है ‘आने रया मोदी ज्यू’ जिसका अर्थ होता है ‘मोदी जी आते रहना’।
इसी पंक्ति को लोग अपने अपने हिसाब से ले रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सात सालों के प्रधानमंत्रित्वकाल में नरेंद्र मोदी को अब चुनाव के समय ही नैनीताल (हल्द्वानी) की याद आई। तब तक भाजपा की यहां हालत पतली हो चुकी थी। इसीलिए अब भाजपा के नेता मोदी से गुहार लगा रहे हैं कि आगे भी कम से कम चुनाव तक तो आते रहना। वर्ना…
मोदी की के सम्मान में पार्टी के जिले के मुखिया की ओर से छापे जा रहे इस विज्ञापन में संगठन को अधिमान नहीं दिया जाना भी चर्चा का विषय है। लोगों का माानना है कि विज्ञापन से बिष्ट ने साबित कर दिया है कि वे अब व्यक्तिगत राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं।