बिलासपुर…विशेष विचारधारा पर नहीं जनहित के मुद्दों पर ध्यान दें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा : संदीप सांख्यान

सुमन डोगरा, बिलासपुर। कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा है कि बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज शर्मा के हाथों करारी शिकस्त हासिल करने के बाद दिल्ली की ओर कूच कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अपने शीर्ष नेताओं का गुणगान करना स्वाभाविक है।

अपनी ही पार्टी की सरकार के समय विपरीत परिस्थितियों में तिरस्कार का शिकार हुए नड्डा बीते रोज बिलासपुर आए तो उन्होंने भी देश के मुख्य मसलों से ध्यान हटाकर अपनी पार्टी की तिकड़म पर अमल करते हुए जनता को एक बार फिर गुमराह किया। नड्डा के मन में भी यही है कि आजादी शायद 2014 के बाद ही हुई होगी, क्योंकि जिस प्रकार से बीते रोज वे शहीदों लेकर देश के राजनेताओं को भुलाकर केवल पार्टी विशेष के नेताओं के स्तुतिगान में मशगूल रहे। डिजीटल युग में जनता के पास हर बात का सबूत है। ऐसे में इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी यह तय हो चुका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का वक्तव्य एक विशेष विचारधारा पर आधारित था, जिसमें कहीं पर भी सामाजिक उत्थान और सामाजिक सरोकार की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 2014 तक देश पर 55 लाख करोड़ कर्ज था जो कि पिछले 10 वर्षो में बढ़ कर 205 लाख करोड़ हो चुका है।

इस कर्ज में भाजपा की केंद्र सरकार मात्र 10 वर्षो में 125 प्रतिशत की वृद्धि की है और देश का हर नागरिक 1 लाख 55 हजार के कर्ज के बोझ के तले पिस रहा है। सांख्यान ने कहा कि बेहतर होता कि नड्डा इस कर्ज पर स्पष्टीकरण देते, कि इतना पैसा आपने विदेश से कर्ज उठा कर कहां और क्यों निवेश किया। नड्डा को बताना चाहिए था कि देश मे बेरोजगारी दर 8.1 प्रतिशत क्यों हो चुकी है जबकि तेल के क्षेत्र में काम करने वाली ओएनजीसी भारत सरकार के नवरत्ना उपक्रमो का वित्तिय घटा 93 हजार करोड़ तक पहुंच गया है जबकि इसी क्षेत्र में काम करने वाली निजी रिलायंस कम्पनी का मुनाफा 1लाख 35 हजार करोड़ तक पहुंच कैसे गया।

उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता का दम भरने वाली भाजपा चुनावों के समय धर्म की राजनीति पर उतर आती है, इससे साफ होता है कि अपने कार्यकाल में भाजपा रोजगार, महंगाई आदि संवेदनशील मसलों पर फेल साबित हुई है। हिमाचल में आपदा के समय केंद्र से राहत पैकेज देना तो दूर नड्डा राष्ट्रीय आपदा तक घोषित नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें 👉  सचिन पायलट का दावा: देश में बदलाव की लहर, मोदी सरकार के पास अब गिने-चुने दिन

ऐसे में अब एक बार फिर भाजपा जनता को बरगलाने के लिए घूमना शुरू हो गए हैं। संदीप सांख्यान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हिनाचल प्रदेश में एक दिन का अवकाश किया था लेकिन उन्होंने इसका राजनैतिक फायदा नहीं उठाया जैसे कि आप सनातन जैसे पवित्र धर्म का वोटों की राजनीति के लिए फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  19 से गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, 20को पूर्णाहूति, शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

संदीप सांख्यान ने कहा नड्डा जी आप सनातन को इतना संकुचित न करें कि यह आपकी सत्ता हथियाने का हथियार बन जाए। आप हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने विकास के आंकड़े प्रस्तुत करें कि पिछले दस वर्षो में आपने क्या किया है आपका अपने राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए क्या योगदान है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: स्माइलैक्स कंपनी का नारकोटिक ड्रग लाइसेंस रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *