ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : 10 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत, 4 हुए डिस्चार्ज

हल्द्वानी। राज्य में आज ब्लैक फंगस के 10 नए मामले तथा 6 मरीजों की मौत हुई। जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य बुलेटिन इस महामारी का भ्ज्ञी विवरण दिया जा रहा है। इसके अनुसार उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 390 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 66 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 39 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 248 मामले सामने आए जिनमें 44 की मौत हो चुकी है 10 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में 20, मैक्स हॉस्पिटल में 14 , महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 27 ,जौलीग्रांट में 35 , आरोग्यधाम हॉस्पिटल में दो , कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में तीन ,सुशीला तिवारी अस्पताल में 29 , सिटी अस्पताल में , तिवारी नर्सिंग होम में एक ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , ओएनजीसी हॉस्पिटल में एक , सिनर्जी हॉस्पिटल में 02 , उत्तरकाशी डिस्टिक हॉस्पिटल में 02 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में दो तथा मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में एक मामले सामने आए है।
जबकि अब तक एम्स ऋषिकेश में 38 , जॉली ग्रांट में 09 ,सुशीला तिवारी में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 ,जिला अस्पताल उधम सिंह नगर में एक , सुशीला तिवारी में 04 , कृष्णा अस्पताल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक तथा मैक्स हॉस्पिटल में एक , महंत इंद्रेश अस्पताल में 03 , मिलट्री हॉस्पिटल रुड़की में एक मरीज की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा जौलीग्रांट से 07 तथा ऋषिकेश एम्स से 10 मरीज तथा मैक्स अस्पताल से 07 मरीज , दून मेडिकल कॉलेज में 05 एवं महंत इंद्रेश अस्पताल से 10 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *