हिमाचल… #सफलता : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से चलकर छितकुल में लापता हुए 2 और ट्रैकरों के शव मिले, सात की मौत, दो की तलाश जारी
सांगला (किन्नौर) । उत्तराखंड के उत्तरकाशी के हर्षिल से छितकुल के लम्खागा पास में ट्रैकिंग पर निकले दो और ट्रैकरों के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। ट्रैकिंग पर निकले 11 सदस्यीय दल के 7 सदस्यों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि दो को वायु सेना ने घायल अवस्था में रेस्क्यू कर लिया है। अब लापता बचे दो ट्रैकरों की शनिवार सुबह फिर से तलाश की जाएगी।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि हर्षिल से छितकुल के लम्खागा दर्रे के लिए निकले 11 ट्रैकरों में से 5 ट्रैकरों के शव गुरुवार को तलाश कर लिए थे, जबकि दो को घायल अवस्था में सेना के जवानों ने रेस्क्यू किया था। वहीं शुक्रवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें लापता चार में से दो और ट्रैकरों के शव बरामद किए गए।
एसडीआरएफ टीम की ओर से एयरफोर्स सरसावा एवं एयरफोर्स बरेली की मदद से ट्रैक का एरियल सर्वे किया गया है। उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि शनिवार को लापता ट्रैकरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।