रोहड़ू ब्रेकिंग : टिक्कर नावर में चरोट कैंची के पास बोलेरो खाई में समाई, दादा-पोते की मौत, 6 घायल

रोहड़ू। शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत गुजांदली-देवरीघाट संपर्क मार्ग पर चरोट कैंची में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से दादा-पोते की मौत की खबर है। इस दर्दनाक हादसे में छह अन्य बोलेरो सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग नरैण मंदिर में दर्शन को जा रहे थे।

घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों व घायलों को लगभग पचास मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

इस हादसे में टिक्कर तहसील के गुंजादली गांव निवासी 70 वर्षीय बहादुर सिंह और उनके पोते दस वर्षीय अक्षत की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में अक्षत की मां पूनम, बराल गांव निवासी सत्या देवी, टिक्कर की सीमा, यहीं की मीना, सीमा और अमर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

घायलों को रोहड़ू अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। रोहड़ू पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बोलेरो में सवार होकर गुजादंली-देवरीघाट संपर्क मार्ग से नरैण मंदिर में दर्शन को निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

जब गाड़ी चरोट कैंची के समीप पहुंची तो चालक का नियंत्रण गाड़ी से खो गया। देखते ही देखते वाहन लगभग पचास फीट गहरी खाई में जा समाया। डीएसपी रोहडू रविंद्र कुमार नेगी ने बताया कि रविवार को बोलेरो के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *